आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विवरण-पुस्तिका (Prospectus) को पढ़ कर अपनी योग्यता को जांच ले एवं दिए गए आवश्यक निर्देशों / सूचनाओं के अनुसार आवेदन फॉर्म को भरें |
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर होना आवश्यक है | आवेदक के पास फोटो, हस्ताक्षर एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी भी होनी चाहिए |
आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार रहेगी :
पार्ट - I (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) : अभ्यर्थी को पाठ्यक्रम, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं आधार नंबर भर कर सबमिट करना होगा |
पार्ट - II (एप्लीकेशन फॉर्म) : अभ्यर्थी को व्यक्तिगत, पत्राचार, शैक्षणिक जानकारी एवं फोटो, हस्ताक्षर (10 KB to 100 KB) (.JPG Format) एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों (100 KB to 500 KB) (.JPG Format) (A4 Portrait) की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी | पार्ट - II (एप्लीकेशन फॉर्म) "Applicant Login" के माध्यम से भरना होगा |
ऑनलाइन फीस का भुगतान : ऑनलाइन फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यू. पी. आई. या वॉलेट के माधयम से कर सकते है | ऑनलाइन फीस का भुगतान करने का विकल्प "Applicant Login" के माध्यम से होगा |
आवेदन फॉर्म का प्रिंट : आवेदन फॉर्म का प्रिंट ऑनलाइन फीस का भुगतान करने के तुरंत बाद उपलब्ध होगा | आवेदन फॉर्म का प्रिंट करने का विकल्प "Applicant Login" के माध्यम से होगा |
आवेदन पत्र भरने के उपरांत ऊपर दिए गए तीनो बटनो पर क्लिक करके तीनो फॉर्म का विधिवत प्रिंट अवश्य लें |
आवेदन पत्र भरने के उपरांत फॉर्म एवं बैंक चालान का प्रिंट लेना अनिवार्य है |
आवेदन पत्र भरने के उपरांत मोबाइल में आने वाले यूजरनाम और पासवर्ड को सुरक्षित रखे भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है |
एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी और अपडेटस के लिए अभ्यर्थी निश्चित समय के अंतराल में साहू रामस्वरुप महिला महाविद्यालय, बरेली की वेबसाइट देखते रहें | ईमेल/एसएमएस के माध्यम से सूचना साहू रामस्वरुप महिला महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली एक अतिरिक्त सेवा है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश ईमेल/एसएमएस के माध्यम से कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है तो उसके लिए साहू रामस्वरुप महिला महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
The Yoga Room of the Yoga department is specially equipped conducting Yoga Classes and provide advice to students and staff in health issues through yoga, acupressure and color therapy. The room is equipped with yoga mats, Health -Hygine charts.